सकलडीहा
ग्रामीण उपकेंद्र संबंधित गांवो में इस समय भीषण बिजलीं कटौती हो रही है।जिससे लोगों की रात की नींद और दिन का चैन गायब हो गया।इस कटौती को लेकर लोगो मे भारी आक्रोश है।लोगो ने चेताया कि इस कटौती पर रोक नही लगी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
आपको बता दे कि सकलडीहा ग्रामीण उपकेंद्र से कुल पांच फीडर सकलडीहा सेकेंड,नोनार,कमालपुर,चहनिया,कुछमन संचालित है।इससे सैकड़ो गांवो के लाखों की आबादी को बिजलीं दी जाती है।लेकिन इस समय इस उमसभरी गर्मी में बिजलीं की अनियमित कटौती लोगो के लिए सिरदर्द बन गई है।बीती सोमवार की रातभर बिजलीं गायब रही।
इस तरह से दिन और रात मिलाकर केवल चार घंटे ही बिजलीं मिली।जिससे लोग पूरी नींद सो भी नही पाए।सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों,महिलाओ,बच्चो और मरीजो को हुई।ग्रामीण बच्चा सिंह, राहुल सिंह,दीपू सिंह का कहना है कि बिजलीं की अनियमित कटौती से घर मे रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शो पीस बन गए है।
कहा कि बिजलीं विभाग को बिल का भुगतान तो समय से चाहिए लेकिन लोगो की समस्या को लेकर ये लोग लापरवाह बने रहते है।लोगो ने अनियमित कटौती पर रोक लगाने की मांग किया है।