चंदौली
दिनांक 10.01.26 को रात्रि में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू की उप निरीक्षक सरिता गुर्जर,उप निरीक्षक राहुल कुमार साथ सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा डीडीयू जंक्शन पर गश्त/चेकिंग किया जा रहा था।
इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 02 पर एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा होते देखकर आरपीएफ की मेरी सहेली टीम की उप निरीक्षक सरिता गुर्जर द्वारा प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ प्रदीप कुमार रावत को सूचना दी गई।
जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा तुरंत मेरी सहेली टीम की सदस्यों के साथ उस महिला के सहयोग हेतु व्हील चेयर, स्ट्रेचर की व्यवस्था करते हुए तुरंत डॉक्टर को भी तुरंत बुलाया गया। जहां रेलवे की डाक्टर भी तुरंत मौके पर पहुंची।मौके पर ही प्लेटफ़ॉर्म संख्या 2 पर ही मेरी सहेली टीम द्वारा डॉक्टर की देखरेख में सुरक्षित प्रसव कराया गया।

जहां महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। महिला यात्री मानामति बिंद, उम्र लगभग 27 वर्ष,पत्नी मुकेश बिंद,निवासी पकौरा,नेतौल, पटना,बिहार है। महिला के पति द्वारा बताया गया कि वो गाड़ी संख्या 15744 DN में साहेबगंज से पटना की यात्रा पर थे,
इसी दौरान उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने लगी तो वो डीडीयू स्टेशन पर ही उतर गए थे। जिस पर आरपीएफ मेरी सहेली टीम की नजर पड़ी और उनके द्वारा महिला यात्री को प्रसव पीड़ा में देखकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए रेलवे डॉक्टर के देख रख में प्रसव कराया गया।
तीन दिनों के भीतर डीडीयू स्टेशन पर दूसरा सुरक्षित प्रसव मेरी सहेली टीम द्वारा कराया गया है।
आरपीएफ की मेरी सहेली टीम एवं डॉक्टर द्वाराओले पर कराए गए इस प्रसव से आस पास मौजूद यात्रीगण द्वारा काफी प्रशंसा की गई एवं इसे सराहनीय पहल बताया। आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे इस ऑपरेशन मातृ शक्ति के तहत अभियान अनवरत जारी रहेगा।
रिपोर्ट – चंचल सिंह
