
सनबीम स्कूल मुगलसराय में मिशन शक्ति के तहत पुलिस विभाग का जागरूकता कार्यक्रम
चन्दौली – दुलहीपुर स्थित सनबीम स्कूल, मुगलसराय के प्रांगण में दिनांक 10 अक्टूबर, शुक्रवार को “मिशन शक्ति” कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया।
इस अवसर पर अभियोजन प्रकोष्ठ के अधिकारी उदय राज शुक्ला (संयुक्त सचिव, चंदौली), नितेश कुमार तिवारी (एपीओ, चन्दौली), तथा पुलिस विभाग से कृष्ण मुरारी शर्मा (सीओ, मुगलसराय) एवं गगन राज सिंह (एसओ, मुगलसराय) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय की डायरेक्टर श्वेता कानूडिया, प्रधानाचार्या सौमिता चटर्जी एवं उप-प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नारी सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। उदय राज शुक्ला ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य केवल सुरक्षा नहीं, बल्कि समाज में महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता और समानता का वातावरण बनाना है।
वहीं कृष्ण मुरारी शर्मा ने छात्राओं से कहा कि सशक्त नारी ही सशक्त समाज की आधारशिला है; आत्मरक्षा का ज्ञान आत्मविश्वास की पहली सीढ़ी है।इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्वेता कानूडिया ने कहा कि सनबीम परिवार सदैव ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता और आत्मबल का संचार करता रहा है।

प्रधानाचार्या सौमिता चटर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा उद्देश्य छात्राओं को न केवल शिक्षा देना है, बल्कि उन्हें सुरक्षित, सजग और आत्मनिर्भर नागरिक बनाना भी है।
इस अवसर पर विद्यालय के डीन यू. बी . राय,पैरलल करिकुलम हेड डॉ. गुंजन सिंह, को-ऑर्डिनेटर राजेश सिन्हा व मनीष पांडेय सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – चंचल सिंह
