चंदौली
दिनांक 12/01/26 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू की उप निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना, उप निरीक्षक अश्वनी कुमार साथ सहायक उप निरीक्षक पी. एन. राय सहायक उप निरीक्षक श्याम सुंदर सिंह यादव द्वारा डीडीयू जंक्शन पर गश्त/चेकिंग किया जा रहा था।
इसी दौरान समय करीब 04/10 बजे एक यात्री द्वारा सूचना दिया गया कि प्लेटफार्म नंबर 02 पर एक महिला यात्री को प्रसव पीडा हो रही है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक अर्चना मीणा साथ मेरी सहेली टीम मौके पर पहुंचे और तुरंत मंडल रेल अस्पताल डीडीयू के डॉक्टर को भी सूचित कर बुलाया गया।अस्पताल ले जाने से पूर्व ही डीडीयू स्टेशन प्लेटफार्म पर चारों तरफ से चादर से घेराबंदी कर रेलवे डॉक्टर सईयक सिकधर की देखरेख में आरपीएफ की मेरी सहेली टीम द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया।
महिला यात्री आरती, उम्र लगभग 25 वर्ष, पत्नी फन्टूस, निवासी नयासुगमा, थाना इकोना जिला नवादा, बिहार की निवासी हैं। जिनके पति द्वारा बताया कि गाडी संख्या 12304 के सामान्य कोच मे अलीगढ से चढ़े थे।
इनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के कारण डीडीयू उतर कर मदद की गुहार लगाए जाने पर आरपीएफ की मेरी सहेली टीम द्वारा मदद की पहल करते हुए सुरक्षित प्रसव कराने में सहयोग किया गया।जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। महिला यात्री और उसके पति के अनुरोध पर महिला यात्री को गाड़ी संख्या 12380 DN के सामान्य कोच में गया के लिए सुरक्षित बैठाया गया।
आरपीएफ की मेरी सहेली टीम द्वारा पिछले चार दिनों में डीडीयू स्टेशन प्लेटफार्म पर यह तीसरा सुरक्षित प्रसव कराने में सहयोग किया गया है।
इस प्रकार के कार्यों से आरपीएफ की मेरी सहेली टीम के साथ साथ पूरे आरपीएफ की आमजन द्वारा प्रशंसा की जा रही है। आरपीएफ का अनुकरणीय वाक्य सेवा ही संकल्प के साथ अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहने वाली बल बल है।
रिपोर्ट – चंचल सिंह
