चकिया – तहसील क्षेत्र के सिकंदरपुर विजयपूरवा में स्थित SRVS कॉलेज के ठीक सामने मंगलवार की शाम ‘जनता रेस्टोरेंट एंड फास्ट फूड’ का भव्य उद्घाटन किया गया।
रेस्टोरेंट का उद्घाटन समशेर बहादुर उर्फ पप्पू नेता ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि “हमारे यहां समान भले कम रहेगा, लेकिन गुणवत्ता और स्वाद पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ग्राहकों को शुद्ध और स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे।
रेस्टोरेंट के संचालक दानिश खान ने बताया कि यहां समोसा, चाट, गोलगप्पा, डोसा, चाउमिन, मोमोज, फ्राइड राइस, पनीर चिल्ली, पनीर इत्यादि के साथ-साथ चाय, कॉफी, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक की भी व्यवस्था की गई है।
स्थानीय लोगों ने नए रेस्टोरेंट के शुभारंभ पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे क्षेत्रवासियों को अब स्वादिष्ट और स्वच्छ भोजन की अच्छी सुविधा मिलेगी।
इस मौके पर प्रधान पति अजमतुल्लाह, खान जमालुद्दीन सलाहुद्दीन, आजाद खान एवं एकबाल खान सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मोहम्मद तस्लीम
