चंदौली–
आपको बताते चलें कि ग्रामसभा ताहिरपुर में लोना माता मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक प्रवेश द्वार का निर्माण किया जा रहा है जिसमें उपयोग किए जाने वाले मटेरियल के गुणवत्ता पर उन्होंने सवालिया निशान खड़ा किया है।

जो ईट उसमें लगाई जा रही है वह तीन नंबर के ईट हैं जिसे आपस में ठोकने पर भस्सी की तरह झर जा रहा है उन्होंने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि उक्त कार्य की जांच करवा करके उसे सही करवाने की कृपा करें।
रिपोर्ट – ईशान मिल्की