चन्दौली
श्रावण मास के दृष्टिगत पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जक्शन पर कांवड़ियों को उनके विभिन गन्तव्य स्थान तक पहुचाने के लिए विभिन्न स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान तीर्थयात्रियों को सकुशल व सुरक्षित उनके गन्तव्य स्थान तक रवाना
किये जाने हेतु जनपदीय पुलिस व रेलवे प्रशासन की व्यवस्था का जिला अधिकारी चन्दौली चन्द्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे व सीनियर कमाण्डेंट आरपीएफ, जेथिन बी. राज द्वारा निरीक्षण किया गया।

श्रावण मास के दृष्टिगत पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालु/यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा और यात्री प्रबंधन के लिए तैयारियां की गयी हैं। प्लेटफॉर्म व फुट ओवरब्रिज पर भींड को व्यवस्थापित करते हुए कांवड़ियों को ट्रेनों से रवाना किया जा रहा है। यात्रियों से अपील की गयी कि वह रेलवे ट्रेक से नियत दूरी बनाकर रहे व भींड वाले स्थानों से बचें।
रेलवे स्टेशन परिसर पर आने वाले यात्री वाहनों की पार्किंग व्यवस्था दक्षिणी प्रवेश द्वार की ओर सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। यात्रियों की सुरक्षा व सुविधाओं के लिए जीआरपी व आरपीएफ के कर्मचारियों को तैनात किया गया है इसके अतिरिक्त एम्बुलेंस, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था की गयी है।
प्रभारी आरपीएफ, व जीआरपी को दिये गये निर्देश–
सुरक्षाकर्मी रेलवे ओवरब्रिज, प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर और पार्किंग एरिया जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मौजूद रहेंगे। यह बिहार प्रान्त व अन्य प्रान्तो से आने वाले कांवड़ियो जो वाराणसी के श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाने के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर, झारखंड व अन्य स्थानो पर जाते है
उन श्रद्धालुओं की संख्या सावन माह में स्टेशन परिसर में बढ़ जाती है। वाराणसी जाने का यह मुख्य मार्ग है। यहां से बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं। स्टेशन पर आरपीएफ जवान सादे वेश में तैनात किए जाये। पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने व्यवस्था का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
स्टेशन पर विशेष पुलिस टीम को कांवड़ियों की तरह भगवा वस्त्र, गमछा, जलकलश और कंधे पर कांवड़ के साथ तैनात किया जाये। ये पुलिसकर्मी यात्रियों की भीड़ में घुल-मिलकर सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही विवाद या गड़बड़ी होने पर इसकी सूचना कंट्रोल रूम को देंगे।

आरपीएफ जवान लाउड हेलर के माध्यम से यात्रियों को जागरूक करने के साथ कांवरियों को सुव्यवस्थित तरीके से यात्रा कराये। विशेष तौर पर फाटक, प्लेटफार्म पर सतर्कता बरती जाए। स्टेशन पर भीड़ बढ़ने के दृष्टिगत पुलिस बल का मॉकड्रिल कराने हेतु निर्देशित किया गया।

स्टेशन पर आग बुझाने वाले उपकरण रखे जाए। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त तौर पर पुलिस बल की तैनाती की जाए। किसी को भी प्लेटफार्म पर यात्रियों पायदान पर बैठ कर यात्रा न करने दें।
निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा के दौरान जिला अधिकारी चन्दौली श् चन्द्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे, सीनियर कमाण्डेंट आरपीएफ जेथिन बी. राज ,क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय, प्रभारी आरपीएफ,जीआरपी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – चंचल सिंह