चंदौली –
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रतिबंध लगाने जाने हेतु लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर के कुशल नेतृत्व में थाना अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ टीम द्वारा कल रात्रि में
चेकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर लोको कालोनी जीटीआर ब्रीज के पास से पुलिस टीम द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया जिसकी पहचान धर्मेन्द्र राम पुत्र पुन्नवासी राम निवासी ग्राम बन्सी टोला थाना धनहा जिला बेतियाह बिहार के रुप में हुई।
जिसके कब्जें से एक झालें में 7.5 किलो अवैध गांजा बरामद कर अभियुक्त किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 314/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।