चन्दौली– आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय व प्रभारी एसओजी आशीष मिश्रा मय टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना
सैयदराजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 131/2025 धारा 7 /8 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 में वांछित अभियुक्त रमेश उर्फ बबलू पुत्र भाईलाल उर्फ जग्गू नि0 ग्राम घमहापुर हरदत्तपुर थाना रोहनिया जिला वाराणसी को लाईन गेट चन्दौली सेकिया गया गिरफ्तार जिसके कब्जें से एक सफेद धातु का चैन व एक मोबाइल फोन किया गया बरामद ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- रमेश उर्फ बबलू पुत्र भाईलाल उर्फ जग्गू नि0 ग्राम घमहापुर हरदत्तपुर थाना रोहनिया जिला वाराणसी
बरामदगी का विवरण –
1.एक सफेद धातु का चैन
2.एक मो0 फोन टचस्क्रीन वीवो रंग काला/ स्लेटी
गिरफ्तारी व बरामदगी मे पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2. आशीष मिश्रा प्रभारी एसओजी मय टीम
3. उ0नि0 रामकुमार दुबे थाना सैयदराजा चन्दौली
4. का0 गुंजन तिवारी थाना सैयदराजा चन्दौली
5. का0 बृजेश चौहान थाना सैयदाराजा चन्दौली
6. का. शंकर राम थाना सैयदराजा चन्दौली
रिपोर्ट – चंचल सिंह
