ग्राम पंचायत समाधान दिवस में कहा—समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करें अधिकारी
शहाबगंज (चंदौली) ग्राम पंचायत समाधान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने विकास खंड शहाबगंज के ग्रामीण सचिवालय पंचायत भवन शहाबगंज में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।
इस दौरान उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने शौचालय, आवास, मनरेगा भुगतान, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, नाली निर्माण, पानी निकासी, वरासत और भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें रखीं।जिलाधिकारी ने सचिव, पंचायत सहायक व लेखपाल को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का समाधान प्राथमिकता से किया जाए और फैमिली आईडी बनाने की प्रक्रिया को गति दी जाए।

उन्होंने खंड विकास अधिकारी शहाबगंज को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की KYC का कार्य सचिव और लेखपाल के माध्यम से शीघ्र पूरा कराया जाए ताकि किसानों को योजना का लाभ समय से मिल सके।ग्राम प्रधान ने नए पुल के किनारे सड़क धंसने की समस्या से अवगत कराया।
इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता निर्माण खंड को तत्काल समस्या दूर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगली बार भी यदि शिकायतों का समाधान नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चकिया, खंड विकास अधिकारी शहाबगंज, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मोहम्मद तस्लीम
