चंदौली –
डीडीयू नगर क्षेत्र के गोधना गांव के पास शनिवार सुबह नरायनपुर पंप कैनाल की मुख्य नहर का तटबंध टूटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। आसपास के घरों में पानी घुस गया।जिससे किसान आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गये।नरायनपुर पंप कैनाल से जिले की प्रमुख सिंचाई परियोजना है।
जिससे हजारों एकड़ भूमि की सिंचाई की जाती है। शुक्रवार रात विभागीय कर्मियों द्वारा नहर में आवश्यकता से अधिक पानी छोड़ा गया।जिससे शनिवार सुबह नहर का पानी ओवरफ्लो हो गया। इसी दौरान गोधना गांव के पास तटबंध का कमजोर हिस्सा टूट गया।
जिससे पानी का तेज धारा खेतों और रिहायशी इलाकों में घुस गया।नहर का तटबंध टूटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गया। आक्रोशित किसान सड़क पर उतर आए। सूचना पर जिला अधिकारी एसपी मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।