
चन्दौली – दिनांक 09 अक्टूबर 2025 जनपद के मुख्यालय स्थित राधाकृष्ण मैरीज लान में कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

दस दिवसीय स्वदेशी मेले का शुभारंभ राज्यसभा सांसद साधना सिंह और विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, विधायक चकिया कैलाश आचार्य जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान लाभार्थियों में एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजनान्तर्गत लगभग 52 लाख का चेक वितरित किया गया एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत दर्जी व धोबी ट्रेड में 50 लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किया गया है।

जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 का शुभारंभ एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। और कहा कि इस स्वदेशी मेला में स्थानीय स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त दिशा मिलेगी।राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने कहा कि इस स्वदेशी मेला में स्थानीय स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त दिशा मिलेगी।

इस कार्यक्रम के तहत जनपद औरतों को स्वरोजगार के साथ आत्मसम्मान भी बढ़ेगा। विधायक सैयदराजा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लोगों को रोजगार के अवसर देने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही हैं। उस योजना का संबंधित अधिकारी सफल तरीके से संचालन करें।

उन्होंने कहा कि जितनी भी जन कल्याणकारी योजनाएं केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित है उनका पूरा लाभ देने हेतु गांव गांव में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक कर लाभान्वित करने की जरूरत है तभी योजनाओं का सही अर्थ मिलेगा।
विधायक चकिया कैलाश आचार्य ने कहा कि अति पिछड़े जनपद में ऐसे आयोजन लोगों के लिए स्वर्णिम अवसर से कम नहीं हैं। सरकार की योजनाओं का लोगों को लाभ लेने के लिए आगे बढ़ने की जरूरत हैं। विधायक मुगलसराय ने कहा कि पहले की अपेक्षा में आज व्यापार करने में काफी सुविधाएं मिल रही है साथ ही न्यूनतम दर पर बैंकों से सुगमता से ऋण के साथ सब्सिडी भी मिल रही है।

जिसके कारण लोगों को अपना खुद का व्यापार लगाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में काफी सहायक सिद्ध हो रही है।सिद्धार्थ यादव, उपायुक्त उद्योग द्वारा कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया गया कार्यक्रम स्थल पर कुल 40 स्वदेशी स्टाल लगाये गये है।
जैसे – जरी – जरदोजी, काला चावल (ओ०डी०ओ०पी० उत्पाद), स्वयं सहायता समुहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद, खादी / रेशम वस्त्र उत्पाद, हथकरघा उत्पाद, मखाना उत्पाद आदि एवं विभागों की लाभार्थिपरक योजनाओं की जानकारी के स्टाल लगाये गये है।

जिससे आम जनमानस को विभागीय योजनाओं एवं स्थानीय उत्पादों की जानकारी प्राप्त हो सके। जिसका उद्देश्य प्रदेश के हस्तशिल्पियों, कारीगरो, उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किये जा रहे उत्पादों को विपणन एवं दीपावली महापर्व के अवसर पर आम जन मानस को स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी का अवसर प्राप्त हो सके।
यह कार्यक्रम जी०एस०टी० बजट उत्सव के रूप में भी मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत केन्द्र/ राज्य सरकार द्वारा जी०एस०टी० की दरो में की गयी कमी को आम जनमानस तक प्रचारित करते हुए उन्हे अपने दैनिकजीवन में उपयोग एवं दीपावली के अवसर पर उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं की अधिकाधिक संख्या एवं मात्रा में क्रय हेतु प्रेरित करना भी है।

इस दौरान पीडी डी आर डी ए बीबीसिंह, उद्योग उपायुक्त सिद्धार्थ यादव,भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – चंचल सिंह
