मिनी किट का वितरण करते ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह
सकलडीहा
कस्बा स्थित राजकीय बीज गोदाम पर शुक्रवार को निःशुल्क मिनी किट का वितरण किया गया।मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने किसानों को अपने हाथों से यह दिया।इस दौरान उन्होंने सरकार के इस योजना को किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने वाला बताया।
राजकीय बीज गोदाम पर अरहर,बाजरा, ज्वार, रागी का मिनी किट देते हुए ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी सरकार किसानों की आय बढ़ाने को लेकर कई कदम उठाया है।यही कारण है कि किसानों को निःशुल्क मिनी किट का वितरण कर श्री अन्न के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
इसके साथ ही सरकार राजकीय बीज गोदामो से हर फसल का बीज किसानों को बाजार से सस्ते दामों पर उपलब्ध कर उन्नत पैदावार के जरिए आय बढ़ा रही है।कहा कि यह मिनी किट वितरण का मंशा यह है कि किसान श्री अन्न (मोटे अनाज)की खेती करे।
जिसमें रासायनिक खाद की आवश्यकता भी नही के बराबर है।इस मौके पर बिनय कुमार मिश्रा,गौतम मौर्य,प्रखर,श्रवण, श्यामनारायण यादव,अनिल सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी और किसान मौजूद रहे।