चंदौली – डीडीयू नगर लाख प्रयास के बाद भी रेलवे स्टेशन और आस पास के इलाके से शराब की तस्करी रुक नहीं रही है। तस्करों को पकड़ने के लिए आरपीएफ, जीआरपी और अलीनगर पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में शनिवार की रात आरपीएफ और अलीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने 26.82 लीटर शराब के साथ चार तस्कर के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अलीनगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि रेलवे यार्ड में ट्रेनों में शराब लादकर बिहार तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आरपीएफ के सहयोग से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार की रात भी संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान लोको काॅलोनी स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के पास से चार संदिग्ध व्यक्ति दिखे। उन्हें रोक कर बैग की तलाशी लेनेे पर उसमें 26.82 लीटर शराब की बरामद हुआ।
रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी
