चंदौली सकलडीहा
चंदौली क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वहीं किसानों को धान की नर्सरी डालने के बाद खाद की आवश्यकता पड़ेगी परंतु समितियो पर खाद की अनुपलब्धता के कारण किसान चिंतित हैं।
इस संबंध में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन वाराणसी के युवा मंडल अध्यक्ष पिंटू पाल तथा जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव द्वारा जिले के विभिन्न समितियों का दौरा किया गया। जहां खाद की व्यवस्थाएं अनुपलब्ध पाई गई।
इस संबंध में जब उनसे चर्चा की गई की क्या इस संबंध में उच्च अधिकारियों से कोई वार्ता हुई है। तो उन्होंने बताया कि अधिकारियों से तो अक्सर वार्ता हो रही है जहां उनके द्वारा एक-दो दिन में खाद उपलब्ध कराने या रात में ही खाद उपलब्ध हो जाने की बातें कही जा रही है, परंतु यह सारी बातें छलावा साबित हो रही है।
वहीं कुछ दिनों में धान की नर्सरी डालने के पश्चात धान की रोपाई करने के लिए किसानों को खाद की आवश्यकता होगी,परंतु अधिकांश समितियां पर खाद उपलब्ध नहीं है। जबकि चंदौली जिले को धान का कटोरा कहा जाता है और वर्तमान समय में इस धन के कटोरा से खाद ही नदारत है।
जिससे खेती बारी में विभिन्न प्रकार की परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। हो सकता है किसानों के उपज भी कम हो जबकि सरकार प्रतिदिन किसानों की उपज तथा आमदनी को दोगुनी करने के क्रम में आनेको प्रकार की योजनाएं चल रही हैं।
परंतु कुछ जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण हम किसानों को अक्सर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।