वाराणसी–
दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत ध्वस्तीकरण अभियान शनिवार को भी जारी रहा। अब तक हथौड़ों से की जा रही तोड़फोड़ के बाद प्रशासन ने बुलडोजर से मकानों को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस, प्रशासन और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की मौजूदगी में मौके पर कार्रवाई की गई। भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया और गली में पहले बैरिकेडिंग कराई गई। इसके बाद चिन्हित मकानों को तोड़ने का काम शुरू हुआ। ध्वस्तीकरण के साथ-साथ मलबा हटाने का कार्य भी लगातार चल रहा है।
प्रशासन के अनुसार दालमंडी में कुल 186 भवन चौड़ीकरण की जद में हैं, जिनमें से 40 से अधिक भवनों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू हुए अभियान के बाद एसआईआर प्रक्रिया के कारण कुछ समय के लिए कार्रवाई रुकी थी, लेकिन बीते बुधवार से फिर से मकानों पर हथौड़े चलाए गए और अब बुलडोजर से बड़े स्तर पर ध्वस्तीकरण किया जा रहा है।
