
चंदौली – गुरुवार दिनांक 16/10/2025 को आरपीएफ न्यू लोको बैरक प्रांगड़ में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।जिसमें मंडल रेल अस्पताल/डीडीयू के डॉक्टर आर.पी.सिंह के द्वारा रेल सुरक्षा बल न्यू लोको बैरक डीडीयू प्रांगण में रेल सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवानों को हृदयाघात (हार्ट अटैक) के दौरान दी जाने वाली CPR (Cardiopulmonary resuscitation) का प्रशिक्षण दिया गया।

जिसमें उपस्थित डॉक्टर द्वारा बताया गया कि जब भी किसी व्यक्ति को हृदयाघात होता है उस समय उसका हार्ट पंप करना बंद कर देता है और नाड़ी का मूवमेंट भी पता नहीं चलता।ऐसी स्थिति में ऐसे पीड़ित मरीज जो इसका शिकार हुआ है और डॉक्टर के पास ले जाने में लगने वाले समय तक उसकी जान जा सकती है।

इसलिए ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आज प्रत्येक व्यक्ति को CPR देने की जानकारी होनी चाहिए ताकि समय पर इसका उपयोग कर जान बचाया जा सके।उक्त प्रशिक्षण में रेल सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत मानसनगर के निरीक्षक प्रभारी शाहिद खान,उप निरीक्षक आर एन राम, अमरजीत दास,इंद्र कुमार सहायक उप निरीक्षक अजय साहनी,शिवशंकर यादव,अरविंद कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित सभी बल सदस्यों को शपथ भी दिलाया गया कि इस प्रकार पीड़ित/बेहोश व्यक्ति को सिखलाए गए तरीके से CPR देंगे।
रिपोर्ट – चंचल सिंह
