सकलडीहा –
पीजी कॉलेज में एसडीएम कुंदन राज कपूर शिक्षकों के साथ सकलडीहा, पी.जी. कॉलेज के चार छात्रों ने यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता हासिल किया है। इसे लेकर महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की सफलता पर हर्ष जताया है। वही एसडीएम कुंदन राज कपूर ने महाविद्यालय में पहुंचकर कॉलेज प्रशासन की प्रशंसा किया।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सकलडीहा पीजी कॉलेज के मोहम्मद असलम, अंशु यादव,पंकज यादव,आशीष मौर्य ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। उनके सफलता पर महाविद्यालय प्रशासन में हर्ष है। एसडीएम कुंदन राज कपूर ने महाविद्यालय की प्रशंसा करते हुए सफल छात्रों को बधाई दिया है।
एसडीएम ने कहा कि मेहनत और लगन से पढ़ाई करने वालों को सदैव सफलता मिलती है।
इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय, प्रोफेसर शमीम राइन,प्रोफेसर दयानिधि सिंह यादव,डॉ पवन कुमार ओझा,अनिल तिवारी,डा.राजेश यादव,सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।