
चन्दौली – पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय), जनपद चंदौली (उत्तर प्रदेश) स्थित रीबॉर्न ट्रस्ट की आधिकारिक दूसरी बैठक आयोजित की गई, जिसमें संस्था के अध्यक्ष एवं संस्थापक सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) ने पूरी टीम को संबोधित किया।
इस बैठक में संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
जिनमें रवनीत सिंह, आशुतोष सिंह, तरनदीप सिंह बग्गा, प्रिया जैस, नितेश जैस, विष्णु जैस, अफ़ज़ल अली, श्रद्धा सिंह, देव सिंह, तनवीर अंसारी, योगेन्द्र यादव, अमनदीप कौर, शिवानी कुमारी, नेहा गुप्ता सहित अन्य सदस्य भी शामिल रहें।
संस्था ने इस बैठक में अक्टूबर माह को “ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ” के रूप में समर्पित करते हुए एक क्लोथिंग ड्राइव आयोजित करने का निर्णय लिया। इस ड्राइव के अंतर्गत ज़रूरतमंद बच्चों, बुज़ुर्गों, पुरुषों और महिलाओं को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार कपड़े प्रदान किए जाएंगे।
वर्तमान में संस्था ने कपड़ों के संग्रहण (कलेक्शन) की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है और पूरी टीम इस कार्य में सक्रिय रूप से जुटी हुई है।

इसके अतिरिक्त, संस्था ने यह भी निर्णय लिया कि हर महीने के दूसरे रविवार को टीम की ऑफिशियल मीटिंग आयोजित की जाएगी, ताकि आगामी महीनों के सामाजिक कार्यों की संगठित व योजनाबद्ध तैयारी की जा सके और टीम मिलकर समाजहित में कार्य कर सके।
संस्था का मुख्य उद्देश्य एवं फोकस नगर और प्रदेश के युवाओं के साथ मिलकर काम करना है, क्योंकि हमारा देश आज एक यूथ डोमिनेटिंग देश है, जहाँ युवा वर्ग सबसे सक्रिय और ऊर्जावान है।रीबॉर्न ट्रस्ट सभी युवाओं से आह्वान करता है कि वे संस्था से जुड़कर समाज सेवा, जागरूकता और सकारात्मक बदलाव के इस अभियान में अपनी भूमिका निभाएँ।
रिपोर्ट – सुनील सिंह राजपूत
