चंदौली – भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती एवं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर पंचायत चकिया द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस दौरान मां काली मंदिर परिसर सहित पूरे नगर में साफ –सफाई की गई और लोगों को यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता ही सेवा है। विधायक कैलाश आचार्य ने बताया यह अभियान हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरणादायक नेतृत्व और उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम है। मोदी जी के मार्गदर्शन में देश एक स्वच्छ, स्वस्थ और विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है।

इस अभियान में चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ,जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह जी, अधिशासी अधिकारी विनय मिश्रा, संदीप गुप्ता ,शुभम मोदनवाल, सभासद उमेश चौहान, रिंकू मोदनवाल, रवि गुप्ता,विजय विश्वकर्मा एवं नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – शुभम मोदनवाल
