चंदौली पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

चंदौली –

आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक जनपद चंदौली द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु गैंगेस्टर एक्ट के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू. नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना

अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 321/205 धारा 115(2)/352/109(1) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1. हरिओम वर्मा उर्फ गोलू पुत्र स्व0 ईश्वर शरण वर्मा निवासी भोगवार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 32 वर्ष को रिंग रोड कुरहना के पास के पास से दिनांक 29.07.2025 को हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का विवरण –

दिनांक-26/27.07.2025 की रात्रि थाना अलीनगर क्षेत्र अंतर्गत मानस नगर कालोनी में राहुल यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी सकलडीहा,रोहित मिश्रा,रोशू, गोलू सिंह व हरिओम वर्मा पुत्र अज्ञात निवासी भोगवारे थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली अपनी थार गाड़ी को खड़ी कर आपस मे वाद विवाद कर रहे थे,कि सुनील यादव पुत्र उमाशंकर अपनी बाइक से वहा से गुजर रहा था। जो कि इन लोगों को जानने वाला था।

उसने इन लोगो को लड़ने से मना किया तो शराब के नशे में धुत हरिओम वर्मा ने सुनील यादव पर फायरिंग कर दिया और मौके से फरार हो गया। जिसमें गोली सुनील यादव के कंधे को टच करते हुए निकल गयी। वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 321/205 धारा 115(2)/352/109(1) बीएनएस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही प्रचलित की गई। उक्त घटना से संबंधित 03 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–

1.हरिओम वर्मा उर्फ गोलू पुत्र स्व0 ईश्वर शरण वर्मा निवासी भोगवार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 32 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण –

मु.अ.सं. 321/205 धारा 115(2)/352/109(1) बीएनएस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

बरामदगी विवरण –

एक पिस्टल 0.32 बोर,एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान –

दिनांक – 29.07.2025

समय – 14.20 बजे

स्थान – रिंग रोड कुरहना के पास थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम –

1.प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

2.उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

3.उ0नि0 अनिल कुमार यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

4.का0 प्रवेश कुमार सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

रिपोर्ट – चंचल सिंह

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *