चन्दौली –
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे दिगम्बर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व नामेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण मे हरि नारायण पटेल, प्रभारी निरीक्षक थाना शहाबगंज के कुशल नेतृत्व में मा0 न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया जनपद चन्दौली द्वारा निर्गत एनबीडब्लू के क्रम में मु0नं0 843/2002 लालजी बनाम अवधेश धारा 504,506,427 भा.द.वि. थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली मे वारंटी छांगुर पुत्र घूरा निवासी ग्राम शहाबगंज थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
नाम पता वारंटी अभियुक्त-
छांगुर पुत्र घूरा निवासी ग्राम शहाबगंज थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली उम्र करीब 70 वर्ष
अभियोग का विवरण-
मु0नं0 843/2002 लालजी बनाम अवधेश धारा 354,504,506 भा.द.वि. थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली।
गिरफ्तारी का दिनांक- 29.07.2025 समय 09.30 बजे गिरफ्तारी का स्थान– ग्राम शहाबगंज थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
हरिनारायण पटेल प्रभारी निरीक्षक थाना शहाबगंज
उ0नि0 संगम लाल द्विवेदी
हे0का0 रामसमुझ यादव
का0 आशुतोष यादव
रिपोर्ट – चंचल सिंह