
चंदौली – पं.दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय), उत्तर प्रदेश के युवाओं ने राष्ट्रीय मंच पर जनपद का नाम बड़े गर्व से रोशन किया। हाल ही में आयोजित भव्य कार्यक्रम श्रृंखला, जिसका उद्घाटन दिल्ली के “भारत मंडपम” से हुआ और समापन हरियाणा के करनाल एवं कुरुक्षेत्र में किया गया, देश-विदेश के प्रतिष्ठित अतिथियों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।

इस समारोह में निफा (नैशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड ऐक्टिविस्ट) जिला अध्यक्ष एवं रीबॉर्न ट्रस्ट के फाउंडर सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) को निफा के चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नू एवं वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ एक्सिलेंस के उपाध्यक्ष संजय पंजवानी एवं अन्य राष्ट्रीय – अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया।

साथ ही तरनदीप सिंह बग्गा को “वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ एक्सिलेंस, लंदन – यंग कम्यूनिटी चैंपियंस अवार्ड” से, और महिला समाजसेविका प्रिय जैस को भी “वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ एक्सीलेंस” लंदन – यंग कम्यूनिटी चैंपियंस अवार्ड” से उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मान मिला।इस सम्मान समारोह में निफा एवं रीबॉर्न ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य रवनीत सिंह, अजीत कुमार सोनी व नीतेश जैस भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाने के लिए विशेष व सम्मानित अतिथि के रूप में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर शिव खेड़ा, मॉरीशस, जापान तथा रूस से आए विशिष्ट प्रतिनिधि, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बिरजू महाराज जी के भतीजे सौरभ मिश्रा एवं गौरव मिश्रा ने अपनी कला प्रस्तुत की, जिसे दर्शकों ने सराहा। इस मंच से समाजसेवा, रक्तदान जागरूकता, युवा सशक्तिकरण, सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने वाले कार्यों के लिए विभूतियों को प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सदस्य एवं संगठन लगातार जनहित में सेवा, संस्कार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सांस्कृतिक चेतना का संदेश दे रहे हैं। यह उपलब्धि पूरे पं.दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) सहित चंदौली जनपद के लिए बड़े गर्व की बात है।
रिपोर्ट – सुनील सिंह राजपूत
