शहाबगंज चंदौली –
शहाबगंज ब्लॉक के पास बनाए गए नए पुल का अप्रोच मार्ग महज एक साल में ही ऊँच-नीच होकर झुक गया है। सड़क पर जगह-जगह उभार और धँसाव आ गया है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। आए दिन हादसे हो रहे हैं।
बीते दिनों गल्ला लेकर जा रहे दो ट्रैक्टर और एक ऑटो पलट चुका है। ऑटो पलटने की तस्वीर भी सामने आई है, जो मार्ग की खराब स्थिति बयां कर रही है।कस्बा निवासी अभय साहनी ने बताया कि सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि गाड़ियां संभालकर भी चलाना मुश्किल है।
उन्होंने बताया कि बीते दिनों गल्ला लदे दो ट्रैक्टर पलट चुके हैं और हाल ही में एक ऑटो भी पलट गया।स्थानीय निवासी व्यापारी नेता महमूद आलम ने कहा सड़क का निर्माण जल्द नहीं हुआ तो हो सकती है बड़ी घटना।स्थानीय लोगों बताया कि कुछ दिन पहले नदी में पानी छोड़े जाने के कारण सभी वाहन इसी नए पुल से होकर निकले। खराब सड़क और वाहनों का दबाव बढ़ने से हालात और खराब हो गए।
यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।ग्रामीणों का कहना है कि लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद सड़क की यह स्थिति निर्माण में हुई लापरवाही का नतीजा है। सड़क के किनारे लगाए गए पत्थर भी जगह-जगह ढह गए हैं। इसके अलावा, छोटी पुलिया के दोनों तरफ सड़क धँस गई है, जिससे वाहनों के अचानक तेज गति में गुजरने पर बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों ने विभाग से मांग की कि सड़क की मरम्मत तुरंत कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।इस संबंध में जब अधिशासी अभियंता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला आपके माध्यम से उनके संज्ञान में आया है।
उन्होंने कहा, मौके पर जाकर दिखवाता हूं, उसके बाद जल्द बनवाया जाएगा।ग्रामीणों को उम्मीद है कि विभाग जल्द से जल्द कार्रवाई करेगा ताकि लोगों को राहत मिल सके और हादसों से बचा जा सके।
रिपोर्ट – मोहम्मद तस्लीम