मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में घर-घर सत्यापन कर मतदाता विवरण किया जा रहा अद्यतन
चकिया चंदौली उत्तर प्रदेश में 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान चलाया जा रहा है। इस एक महीने के अभियान के तहत, बीएलओ घर-घर जाकर एसआईआर फॉर्म भरवा रहे हैं और मतदाता सूची को दुरुस्त करने का कार्य कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग, जिला प्रशासन और अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी सहयोग कर रहे हैं, ताकि लोग आसानी से अपने फॉर्म जमा कर सकें।
इस अभियान में राजनीतिक दल भी मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं।

इसी क्रम में, भाजपा नेता शुभम मोदनवाल ने नगर पंचायत चकिया वार्ड नंबर 7 स्थित अपने आवास पर कैंप लगाकर बीएलओ से मिलकर लोगों को एसआईआर फॉर्म भरवाने में सहयोग प्रदान किया।
शुभम मोदनवाल ने वार्ड वासियों को एसआईआर के लाभों के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के लागू होने से कोई भी मतदाता एक से अधिक स्थानों पर मतदान नहीं कर पाएगा, जिससे चुनाव प्रक्रिया अधिक निष्पक्ष और पारदर्शी बनेगी।
इस दौरान सुदामा प्रसाद, राहुल मोदनवाल, बृजेश मौर्य, सौरभ मोदनवाल ,पवन सोनकर ,गोविंद चौहान ,शांति देवी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – शुभम मोदनवाल
