चन्दौली – दिनांक 14.10.2025 को प्रभारी निरीक्षक डीडीयू के दिशा-निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के अधिकारीगण एवं बलकर्मियों द्वारा बचपन बचाओ आंदोलन की सहायक परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता के साथ संयुक्त रूप से डीडीयू रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच एक जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान के क्रम में यात्रियों को निम्नलिखित विषयों पर जागरूक किया गया –

1️⃣ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर रेलवे हेल्पलाइन नंबर – 139 पर तुरंत संपर्क कर सूचना देना।
2️⃣ बाल तस्करी की रोकथाम हेतु सतर्क रहना एवं किसी भी संदिग्ध परिस्थिति या व्यक्ति की जानकारी तत्काल RPF पोस्ट या रेलवे हेल्पलाइन 139 अथवा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर देना। यात्रियों को यह भी बताया गया कि
बच्चों से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति को देखकर तुरंत RPF को सूचित करें।
स्टेशन पर अकेले या असहाय अवस्था में पाए जाने वाले बच्चों को स्वयं के संरक्षण में न लें, बल्कि RPF अथवा चाइल्ड हेल्प डेस्क/1098 को सूचित करें।
बच्चों की सुरक्षा समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है; अतः यात्रियों को सतर्क रहने एवं सहयोग करने का आग्रह किया गया।

3️⃣ महिला एवं विकलांग कोचों में अनाधिकृत रूप से यात्रा न करने की सलाह दी गई।
4️⃣ बिना किसी उचित कारण के ए.सी.पी. (Alarm Chain Pulling) न करने हेतु समझाया गया।
5️⃣ ट्रेन की छत, सीढ़ी, पायदान या दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा न करने की चेतावनी दी गई।
6️⃣ किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेन में यात्रा न करने की अपील की गई।
7️⃣ ट्रेन पर पत्थरबाजी जैसे कृत्यों से बचने और ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत सुरक्षा बल को देने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अभियान के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित, जिम्मेदार यात्रा एवं बाल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
रिपोर्ट – चंचल सिंह
