चंदौली
मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और परंपरागत ढंग से मनाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शनिवार को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने अलीनगर से लेकर मुगलसराय बाजार और पड़ाव क्षेत्र तक फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शांति और सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।
अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, जवान मौजूद रहे। फ्लैग मार्च अलीनगर से शुरू होकर मुगलसराय के मुख्य बाजार, चौक-चौराहों और तंग गलियों से होकर गुजरा। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि वे इस पर्व को आपसी भाईचारे और पुरानी परंपराओं के अनुरूप मनाएं।
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कहा, “फ्लैग मार्च का मकसद लोगों में यह भरोसा देना है कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सभी से आग्रह है कि शांति और सद्भाव बनाए रखें।पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने चेताया कि अफवाह फैलाने वालों और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिले के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर वहां विशेष निगरानी रखी जा रही है। दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस बल की तैनाती की गई है।एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।
अगर किसी ने भड़काऊ पोस्ट की या अफवाह फैलाने की कोशिश की, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया और उनसे सहयोग की अपील की।
रिपोर्ट – मोहम्मद तसलीम