प्रधानमंत्री व गृहमंत्री द्वारा संविधान विरोधी आचरण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

चंदौली

उत्तर प्रदेश किसान न्याय मोर्चा कि एक बैठक स्थानी कैंप कार्यालय पर रविवार को शमीम अहमद मिल्की के अध्यक्षता में हुई, बैठक में विचार व्यक्त करते हुए मोर्चे के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रसाद ने कहा कि वर्तमान सरकार चुनाव आयोग के माध्यम से लोगों का मतदान करने का अधिकार छिनने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जब बाबा भीमराव अंबेडकर ने संविधान में कहां की जो भी भारत में पैदा होगा उसे भारत का नागरिक माना जाएगा और 1950 में वही संविधान लागू किया गया।

लेकिन मौजूदा सरकार द्वारा चुनाव आयोग के माध्यम से तरह-तरह के कागजात प्रमाण पत्र मांगे जा रहे हैं, जो गलत है। उन्होंने कहा कि संविधान में विश्वास करने वाले सभी लोगों को एकजुट होकर इस कार्रवाई का विरोध करना चाहिए ताकि संविधान और जनता के मौलिक अधिकारों की रक्षा हो सके।

इस अवसर पर 15 जुलाई मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे से मुगलसराय रिक्शा स्टैंड पर लोकतंत्र रक्षक सेनानी एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता हरबंस सिंह का जन्मदिन मनाने का भी निर्णय लिया गया।

इंद्रजीत शर्मा, प्रोफेसर शिवराम सिंह चौहान, कयामुद्दी अंसारी, दाताराम बिना, गार्गी सिंह पटेल, सियाराम तिवारी, सुरेंद्र चौरसिया, बाबूलाल यादव, अंजू चौहान, आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया।

अध्यक्षता कृष्णकांत यादव ने किया।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *