सकलडीहा –
अमावल से चतुर्भुजपुर होकर जाने वाली रेलवे स्टेशन मार्ग पर पुलिया बीते दो माह से जर्जर है। बीते दो सप्ताह पूर्व ओवर लोड वाहन जाने से पुलिया का स्लैब टूट गया। इसकी जानकारी होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने मौके पर मिट्टी का बोरा रखवाया। जिससे दुर्घटना न हो सके। दो दिन पूर्व पुन: वाहनों के आने जाने से पुलिया पूरी तरह ध्वस्त होगया है। जो दुर्घटना को दावत दे रहा है। वही विभागीय अधिकारियों ने पुलिया का नव निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजने की बात कही है।
सकलडीहा रेलवे स्टेशन और चतुर्भुजपुर स्थित स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर,भोजापुर और नईबाजार तुलसी आश्रम जाने के लिये अमावल वाया चतुर्भुजपुर मार्ग से होकर महिलायें और ग्रामीणों के साथ स्कूल बच्चे वाहनों से आते जाते है। बीते कई माह से अमावल चतुर्भुजपुर मार्ग पर बनी पुलिया जर्जर होगया था। जिसे लेकर पीडब्लयूडी विभाग की ओर से सावधान जर्जर पुलिया का बोर्ड लगाया गया था।
इसके बाद भी बीते दो सप्ताह पूर्व एक ओवर लोड वाहन के जाने से पुलिया का स्लैब टूट गया। सूचना पर विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मिट्टी का बोरा रखवाया था। जिससे चार पहिया वाहन जा न सके। लेकिन दो दिन पूर्व वाहनों के रात मे आने जाने से पुलिया पूरी तरह ध्वस्त होगया है। चार पहिया वाहन से लेकर स्कूली वाहनों को पांच किलो मीटर दूरी अतिरक्त जाना पड़ा रहा है। वही टूटी पुलिया को लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
ग्रामीणों ने टूटी पुलिया का निर्माण कराये जाने की जिला प्रशासन से मांग किया है। इस बाबत अवर अभियंता सुदामा यादव ने बताया कि पुलिया पूरी तरह टूट गया है। चार पहिया वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से पाबंदी लगाया गया है। पुलिया निर्माण के लिये प्रस्ताव भेजा जा रहा है। धन स्वीकृत होने पर पुलिया का निर्माण कराया जायेगा।