चन्दौली– आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा गाँजा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली व कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी PDDU नगर के कुशल पर्यवेक्षण में
अनिल कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक अलीनगर के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 09.10.2025 को 03.38 बजे गोधना अण्डर पास से 60 से 70 मीटर आगे खड़े ब्यक्ति को 11.700 कि0ग्रा0 नाजायज गाँजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम उमेश चन्द्र गुप्ता S/O स्व0 बैजनाथ गुप्ता निवासी ग्राम मसूरांबाद थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज तथा उम्र करीब 60 वर्ष बताया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में बताया कि यह गाँजा मै बिहार से ट्रेन से लेकर पी.डी.डी.यू. नगर स्टेशन आया तथा वहाँ से ट्रेन न होने के कारण मै प्रयागराज जाने के लिये साधन की तलाश मे यहाँ हाइवे के किनारे खडा था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया। यह गांजा मै बिहार से सस्ते दाम पर खरीदकर लाता हूँ तथा प्रयागराज ले जाकर पुड़िया बनाकर घूम घूम कर बेच देता हूँ। जिससे मुझे काफी मुनाफा हो जाता है। जिससे मै अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – उमेश चन्द्र गुप्ता S/O स्व0 बैजनाथ गुप्ता निवासी ग्राम मसूरांबाद थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज तथा उम्र करीब 60 वर्ष
पंजीकृत अभियोग का विवरण– 1-मु.अ.सं. 490/2025 धारा 8/20 एन.डी,पी.एस एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
बरामदगी का विवरण – 1.कुल 11.700 कि0ग्रा0 नाजायज गाँजा बरामद किया गया।
बरामदगी का दिनांक, समय व स्थान –
दिनांक – 09.10.2025
समय -03.38 बजे सुबह
स्थान – गोधना अण्डर पास से 60 से 70 मीटर आगे खड़े थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम –
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
उ0नि0 अनिल कुमार यादव चौकी आलूमिल जनपद चन्दौली।
उ0नि0 अमित कुमार सिह चौकी भूपौली थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
हे0का0 श्रीकृष्ण थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
का0 राहुल सिह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
रिपोर्ट – चंचल सिंह
