चंदौली –
चकिया चंदौली भूटान की राजधानी थिंपू में आयोजित थिंपू ओपन अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में नगर पंचायत चकिया वार्ड नंबर 5 निवासी नीरज गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया गोल्ड मेडल जीतने के बाद परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

गोल्ड मेडल जीतने के पश्चात नगर आगमन पर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव सहित नगर वासियों एवं व्यापारियों ने अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया।

चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए कहा कि नीरज ने स्वर्ण पदक जीतकर नगर ही नहीं पूरे जनपद का नाम रोशन किया है बताया की नगर पंचायत द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रमों में भी उन्हें सम्मान दिया जाएगा।
समाजसेवी शुभम मोदनवाल ने उनकी प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा सीमित संसाधनों और आर्थिक तंगी के बावजूद नीरज ने अपने दृढ़ निश्चय और मेहनत से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की है।

इस दौरान व्यापारी नेता,राकेश मोदनवाल, शिवरतन गुप्ता, शुभम मोदनवाल, उमेश चौहान,अभिषेक यादव, बबलु जायसवाल, पुल्लर गुप्ता, रिंकू सोनकर, भोला खरवार मौजुद रहे।
रिपोर्ट – शुभम मोदनवाल