सेवानिवृत होना नौकरी प्रक्रिया का एक हिस्सा-थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद
कमालपुर स्थानीय चौकी पर शुक्रवार को चौकी प्रभारी सतीश प्रकाश के नेतृत्व में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल रामचंद्र मौर्य के सेवानिवृत पर भावभीनी विदाई किया गया।
कार्यक्रम में सम्मानित नागरिकों, व पुलिसकर्मियों ने सेवानिवृत हेड कांस्टेबल रामचंद्र मौर्य को माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर विदाई किया।
मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों के आंखों में आंसू छलक गया।धीना थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार निषाद ने कहा कि नौकरी पेशा में सेवानिवृत होना तय होता है।
वाराणसी के चोलापुर रूपापुर निवासी हेड कांस्टेबल रामचंद्र मौर्य ने 16 जनवरी 2025 से अपने छोटे से कार्यकाल में ग्रामीणों व आम जनमानस से काफी घुल मिल गए थे।बड़े बड़े विवादों को सलीके तौर पर खत्म करवाने का प्रयास करते रहे।क्षेत्र में घटना दुर्घटना होने पर ग्रामीणों के साथ मिलकर समस्या का निदान करवाने में हमेशा आगे रहे।इनका निर्विवाद कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है।इससे दिन पर दिन ग्रामीणों से काफी घुल मिल गए।
इस मौके पर चौकी प्रभारी सतीश प्रकाश,उपनिरीक्षक राजकुमार,अमरेश मिश्रा, नीरज अग्रहरि पत्रकार,सुदामा जायसवाल प्रधान,कांस्टेबल आनंद विश्वकर्मा,चंदन वर्मा, अमित वर्मा, वकीलू रहमान, अरविंद वर्मा,अरुण गुप्ता, एहतराम खान, गुलशन अली,जोगिंदर मौर्य,अनिल उपाध्याय आदि रहे।