शहाबगंज (चन्दौली) मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की ओर से शनिवार को सेमरा बगीचे में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा के साथ पंडित मदन मोहन मालवीय जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने उद्घाटन भाषण में कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन त्याग और स्वाभिमान की प्रेरणा देता है।उन्होंने कहा, “उन्होंने कभी अपने मान–मर्यादा से समझौता नहीं किया। हमें भी अपनी मातृभूमि की सेवा में अडिग रहना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह रहे।
उन्होंने मालवीय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और कहा “ऐसी पवित्र बगिया से निकले हैं संजय कुमार सिंह, जिन्हें ‘जूनियर मालवीय’ कहा जा सकता है। बीएचयू में रहते हुए इन्होंने हजारों–लाखों लोगों को सेवा का मार्ग दिखाया।
आज मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के माध्यम से जो कार्य वे कर रहे हैं, उस पर मालवीय जी भी गर्व महसूस कर रहे होंगे। उनकी सेवा भावना इतनी विशाल है कि इसे शब्दों में पिरोना मुश्किल है। इस प्रेरणा को अपनाकर हर व्यक्ति समाज के लिए कुछ न कुछ कर सकता है।
इस अवसर पर समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष रतीस कुमार सिंह ने कहा “आज इस ट्रस्ट में आकर अपार खुशी हुई। संजय कुमार सिंह छात्र जीवन से ही समाजसेवा में सक्रिय रहे हैं। हम सभी का सहयोग भविष्य में भी इनके साथ बना रहेगा।”शिविर में कुल 300 मरीजों का पंजीकरण कर उपचार के लिए चिन्हित किया गया।
कार्यक्रम में आफताब अली कैमुरी ने देशभक्ति गीत “दिल दिया है, जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए” प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया।पंडित रामबोला तिवारी ने कहा,“यहां नजर और नजरिए दोनों का इलाज होता है, देश लूटने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।”वहीं, सेवानिवृत्त शिक्षक ललन सिंह ने कहा,“जहां इतने ऊर्जावान लोग सेवा में जुटे हैं, वहां कोई बाधा टिक नहीं सकती।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वजीत सिंह, श्यामनारायण उपाध्याय, रिंकू यादव, तस्लीम, सत्यानंद रस्तोगी, कन्हैया गुप्ता, असलम, पूर्व प्रधान रामनिवास मौर्या, डॉ. अजय मिश्र, डॉ. मनोज मिश्र, विनोद यादव, रिंकू यादव, शशिकांत मिश्र, मास्टर कन्हैया लाल, सुमंत मौर्य, कोषाध्यक्ष सत्यानंद रस्तोगी, विजय मास्टर, पिंटू, टिंकू, अखिलेश पाठक, रामाशीष यादव, दिलीप गुप्ता, असलम, अजय सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुभाष विश्वकर्मा ने किया।
रिपोर्ट – मोहम्मद तस्लीम
