थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा 838.56 लीटर शराब की बरामदगी करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

चन्दौली-

आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा शराब तस्करी की रोकथाम व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अनन्त चन्द्रशेखर(आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली व देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक-03.08.2025 को रामपुर मचिया शराब ठेका (देशी शऱाब) के पास स्थित बाउंड्री वाँल के अन्दर से बोरे में भरकर बिहार राज्य के लिए परिवहन हेतु रखी गयी 80 पेटी देशी शराब मात्रा 200 ML (कुल पाउच 3600) कुल 720.00 ली0 व 7 पेटी (168 केन) बीयर मात्रा 500 ML कुल 84.00 ली0, 4 पेटी (192 पाउच) अंग्रेजी शराब 8PM मात्रा 180 ML कुल 34.560 ली0 शराब कुल शराब 838.56 लीटर की बरामदगी करते हुए व 03 अभियुक्त

1.अखिलेश यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी ग्राम मचिया थाना व जिला चन्दौली उम्र करीब 24 वर्ष, 2.अशोक यादव पुत्र स्व0 श्याम गहन यादव निवासी ग्राम हलुआ थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 30 वर्ष, 3.श्याम बिहारी यादव पुत्र हरिनारायण यादव निवासी मचिया थाना व जिला चन्दौली उम्र करीब 29 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 194/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

पंजीकृत मु0अ0सं0

मु0अ0सं0 194/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना व जनपद चन्दौली।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1.अखिलेश यादव पुत्र श्री अवधेश यादव निवासी ग्राम मचिया थाना व जिला चन्दौली उम्र करीब 24 वर्ष।

2.अशोक यादव पुत्र स्व0 श्याम गहन यादव निवासी ग्राम हलुआ थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 30 वर्ष।

3.श्याम बिहारी यादव पुत्र श्री हरिनारायण यादव निवासी मचिया थाना व जिला चन्दौली उम्र करीब 29 वर्ष।

बरामदगी-

80 पेटी देशी शराब मात्रा 200 ML (कुल पाउच 3600) कुल 720.00 ली0 व 7 पेटी (168 केन) बीयर मात्रा 500 ML कुल 84.00 ली0, 4 पेटी (192 पाउच) अंग्रेजी शराब 8PM मात्रा 180 ML कुल 34.560 ली0 शराब

बरामदगी स्थान-

रामपुर मचिया शराब ठेका (देशी शऱाब) के पास स्थित बाउंड्री वाँल के अन्दर।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण –

1.प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना व जिला चन्दौली

2.उ0नि0 रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नवीन मण्डी थाना व जिला चन्दौली

3.हे0का0 प्रदीप कुमार थाना व जिला चन्दौली

4.हे0का0 धीरेन्द्र यादव थाना व जिला चन्दौली

5.का0 सागर यादव थाना व जिला चन्दौली

6.का0 नीलकमल यादव थाना व जिला चन्दौली।

रिपोर्ट – चंचल सिंह

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *