चन्दौली-
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी अभियानक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरोशन व क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल थाना शहाबगंज
नेतृत्व में थाना शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय अपर न्यायिक मजि0 चकिया चन्दौली द्वारा निर्गत NBW केस नं0-753/2001 धारा 3/5A/8 गो.नि.अधि0 व 11 पशु क्रु.अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त मोहन खटिक पुत्र कल्लू निवासी ग्राम परासीखुर्द थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त
वारण्टी – मोहन खटिक पुत्र कल्लू निवासी ग्राम परासीखुर्द थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली ।
गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम
उ0नि0 कमलाकान्त 2.का0 राहुल यादव 3.हो.गा. लालब्रत सिंह।
रिपोर्ट चंचल सिंह