चन्दौली – आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) दिगम्बर कुशवाहा के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, चोरी की रोकथाम, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह द्वारा गठित टीम ने दिनांक 23.08.2025
को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 154/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त आशीष डोम पुत्र रामअशीष डोम निवासी सहदुल्लापुर वार्ड नं. 7 कस्बा चकिया थाना चकिया जनपद चन्दौली को पोस्टआफिस के सामने बने सुलभ शौचालय के ऊपर बने कमरे से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ विवरण –
पूछताछ क दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै रात्रि मे कुड़ा कबाड़ बीनने का काम करता हूं और मौका मिल जाता है तो किसी का सामान चोरी करके कबाड़ मे बेच देता हूं दिनांक 22.08.2025 की रात मे 12 बजे मै चेयर मैन साहब के घर के पास खडी आटो से गाना बजाने वाली मशीन को चुरा कर शौचालय के उपर बने कमरे जिस मे मै रहता हूं लकड़ी के बाक्स मे रख दिया था।
अभियुक्त नाम पता विवरण –
1.आशीष डोम पुत्र रामअशीष डोम निवासी सहदुल्लापुर वार्ड नं. 7 कस्बा चकिया थाना चकिया जनपद चन्दौली
अपराधिक इतिहास –
1.मु.अ.सं. 46/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना चकिया जनपद चन्दौली
2.मु.अ.सं. 01/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली
3.मु.अ.सं. 154/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना चकिया जनपद चन्दौली
बरामदगी का विवरण –
1.एक गाना बजाने वाली मशीन
गिरफ्तारी टीम का विवरण-
1.थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 सुनील कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली
3.का0 अनिल कुमार सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली
रिपोर्ट – चंचल सिंह
