चन्दौली –
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई. पी. एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन व कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व
में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 28.07.2025 को समय करीब 01.30 बजे को कुरहना रिंग रोड से करीब 50 मीटर पहले हाथ में डण्डा लेकर भारी वाहनों के चालको को डरा धमका कर अवैध वसूली कर रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दीपक यादव उर्फ धर्मेन्द्र यादव पुत्र पुन्नवासी यादव निवासी ग्राम सैदपुरा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुई। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. दीपक यादव उर्फ धर्मेन्द्र यादव पुत्र पुन्नवासी यादव निवासी ग्राम सैदपुरा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष
पंजीकृत अभियोग–
मु.अ.सं. 323/205 धारा 308(3) बीएनएस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान–
दिनांक – 28.07.2025
समय – 01.30 बजे
स्थान – कुरहना रिंग रोड से करीब 50 मीटर पहले थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
गिरफ्तारी/बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
उ0नि0 अनिल कुमार यादव चौकी प्रभारी आलूमील थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
उ0नि0 अनिल पासवान थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।हे0का0 दीपक त्रिपाठी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
रिपोर्ट – चंचल सिंह