बिहार-
सीवान में स्कूल के शिक्षक ने बीएलओ का काम करने से इनकार किया। जब पदाधिकारियों ने उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने स्कूल की छत पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दी। इस घटना से स्कूल में अफरातफरी मच गई और इसका वीडियो वायरल हो गया। शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, सीवान जिले के तरवारा प्रखंड के काजी टोला स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में शिक्षक हारून रशीद को मतदान केंद्र 65 में बीएलओ के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था। उन्हें शनिवार तक पर्यवेक्षक के गणना प्रपत्र नहीं लिए गए थे।