पार्टी संगठन को भंग करने का किया एलान
बिहार विधान सभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रशांत किशोर एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने जन सुराज पार्टी के संगठन को भंग करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी जन सुराज पार्टी के प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन ने एक बैठक के दौरान दी है।
इस बैठक में पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती भी मौजूद रहे।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने बताया कि पार्टी के फैसले के अनुसार नये संगठन निर्माण तक भंग कमिटि अपना कार्य करती रहेगी। पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को राज्य के सभी 12 प्रमंडलों का दायित्व सौंपा है जो अपने अधीनस्थ जिलों में नये सिरे से प्रभावी और किर्याशील संगठनात्मक ढांचे का निर्माण करेंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं की यह टीम व्यापक चर्चा करके हार के कारणों का पता लगायेगी और अनुशासनहीनता और भीतरघात के लिए दोषी नेताओं के संबंध में पार्टी नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेगी। इस संबंध में मसीहउद्दीन ने बताया कि आगामी 21 दिसम्बर को पटना में पार्टी के सामान्य परिषद की बैठक की जाएगी,
जिसमें पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जिला के प्रमुख नेताओं से चुनाव और संगठन संबंधी उनके अनुभवों को विस्तार से सुनेगा तथा नये ढ़ंग से आगामी रूप रेखा तैयार करने के संबंध में उन से गहन विचार विमर्श होगा।
