बिहार
विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बड़ी जीत की खबर मिलने के बाद चकिया में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
चुनावी नतीजों के रुझान आते ही चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर पंचायत चकिया वार्ड नंबर पांच स्थित ब्लॉक तिराहे पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया।
कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे फोड़े तिराहे पर ‘भारत माता की जय’ और ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे गूंजने लगे।

सभासद डॉ रवि गुप्ता ने कहा कि यह जनता की ओर से किए गए विकास के समर्थन और लोकतंत्र की बड़ी जीत है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विकासवादी राजनीति पर विश्वास जताया है।
भाजपा मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद का परिणाम है।
इस दौरान सभासद डॉ रवि गुप्ता, भाजपा मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल,अजय सेठ ,संतोष यादव ,पिंटू चौहान ,बबलू चौहान , पुल्लर गुप्ता, दरोगा चौहान सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – शुभम मोदनवाल
