बिहार की अंतिम मतदाता सूची मंगलवार को प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद चुनाव आयोग अगले हफ्ते राज्य के विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम घोषित कर सकता है।
जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग की टीम 4 और 5 अक्तूबर को पटना का दौरा करेगा और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा।
सूत्रों के अनुसार, विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम अगले हफ्ते घोषित होने की संभावना है। पहला चरण छठ पर्व के बाद यानी अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना जताई जा रही है।
