भदोही
भदोई में 8वीं मुहर्रम का दुलदुल जुलूस इस वर्ष भी लगभग 9 से 10 घंटे तक पूरी शांति, अनुशासन और समर्पण के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन को सफल बनाने में समाज के हर तबके का सहयोग अद्वितीय रहा।
मैं, अख्तर खान,अध्यक्ष – दुलदुल कमेटी, भदोही,इस अवसर पर विधायक ज़ाहिद बेग और विशेष रूप से नगर पालिका चेयरमैन अतहर अंसारी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ, जिन्होंने सड़क, बिजली और सफ़ाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया।
साथ ही मैं उन सभी सभासदों, समाजसेवियों, खलीफाओं और ज़मीनी कार्यकर्ताओं का भी शुक्रिया अदा करता हूँ जिनकी मेहनत और भागीदारी से यह आयोजन सफलता तक पहुँचा—
अकबर अंसारी, मुख्तार हाशमी, हसीब ख़ान, दानिश सिद्दीकी, अल्लाउद्दीन ख़ान, खुर्शीद ख़ान, नदीम ख़ान, ग़ुलाम हुसैन, आफ़ताब अंसारी, आज़ाद बापू, अनस अंसारी, सुफ़ियान अंसारी, अशरफ़ अंसारी,
हारून ख़ान, ग़नी ख़ान, शम्सुद्दीन उर्फ मुन्ना, इक़बाल ख़ान, गिरधारी जायसवाल, खलीफ़ा हाफ़िज़ अशफ़ाक़ और खलीफ़ा सुनील राईन।आप सभी का तह-ए-दिल से शुक्रिया।
रिपोर्ट – फारूक जाफरी