मिर्ज़ापुर
मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को मां विंध्यवासिनी के चरण स्पर्श पर प्रतिबंध रहेगा। मंगलवार को श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि मकर संक्रांति पर विंध्यधाम में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारु दर्शन व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मंगल आरती के बाद से पूरे दिन मां विंध्यवासिनी का चरण स्पर्श प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पंडा समाज की ओर से मां विंध्यवासिनी को 21 क्विंटल खिचड़ी का भोग अर्पित किया जाएगा। साथ ही, प्रसाद वितरण सुबह सात बजे से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहेगा।
