वाराणसी
पुलिस आयुक्त वाराणसी के प्रतिबन्धित चायनीज मांझा की बिक्री, खरीद एवं प्रयोग पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दुकान मे प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के विक्रेता अभियुक्त राहुल कान्त पुत्र जगदीश निवासी ग्राम बच्छाव थाना रोहनिया वाराणसी को दिनांक-12.01.2026 को समय करीब 20.40 बजे बच्छाव बाजार के पास स्थित दुकान से कुल 45 किलो 400 ग्राम प्रतिबन्धित चाईनीज मांझा के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ़्तारी बरामदगी के आधार पर थाना रोहनिया पर मु0अ0सं0-010/2026 धारा 223/293/125 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियक्त का विवरण-
राहुल कान्त पुत्र जगदीश निवासी ग्राम बच्छाव थाना रोहनिया वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
बच्छाँव बाजार के पास स्थित दुकान, दिनांक 12.01.2025, समय 20.40 बजे।बरामदगी का विवरण-प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा वजन कुल 45 किलो 400 ग्राम।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0-010/2026 धारा 223/293/125 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 थाना रोहनिया
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक राज सिंह थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी
2. उ0नि0 विशाल कुमार सिंह थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी
3. उ0नि0 श्याम बाबू थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी
4. हे0का0 अमरनाथ यादव थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी
5. हे0का0 शिव प्रकाश यादव थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी
6. हे0का0 वेद प्रकाश राय थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी
7. हे0का0 चन्द्रदीप मौर्या थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी
8. का० अरविन्द यादव थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी
