दिनांक 09/01/2026 से 11/01/2026 को चौक स्टेडियम, लखनऊ के प्रांगण में 4th राष्ट्रीय मर्दानी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम में 3 खिलाड़ियों का चयन अदालहट से और 3 खिलाड़ियों का चयन वाराणसी से, उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय टीम में किया गया, इन बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में कुल 6 पदकों पर (4 गोल्ड मेडल, 1 सिल्वर मेडल और 1 ब्रॉन्ज) कब्जा कर उत्तर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया।

सभी पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है।
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं।
1. विकास
2. बादल
3. लाली
4. करन तिवारी
रजत पदक प्राप्त खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार हैं।
1. राकेश कुमार
कांस्य से पदक प्राप्त खिलाड़ियों के नाम किस प्रकार हैं।
1. रुद्रांश सिंह
इस प्रतियोगिता में कुल 13 राज्यों के 400 से ऊपर प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, टीम के कोच स्वाति जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन से बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया इस संस्था को स्पर्श एनजीओ के द्वारा चलाया जाता है।
इस अवसर पर मर्दानी फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट दिलीप कुमार सिंह ने बच्चों में पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साह वर्धन किया। स्पर्श संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा, सचिव राहुल मिश्रा व कोषाध्यक्ष सौम्या ओझा ने इस शानदार जीत पर सभी बच्चों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट – सौरभ केसरी
