चन्दौली–
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लाग्हें द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनंत चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अरुण सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय, गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा ओड़वारा अम्बेडकर तिराहा पर चेकिंग की जा रही थी कि मुखविर द्वारा सूचना मिली कि बेचू माली पुत्र स्व0 मोहन मालीनिवासी ओड़वार मलिहान बस्ती थाना मुगलसराय चन्दौली के घर पर विश्वास में लेकर हुई चोरी के सम्बन्ध में चोरी करने वाले अभियुक्त काशी राम आवास में भी इसी तरह की घटना कारित करने की नियत से घूम रहे है।
उक्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस टीम द्वारा ओड़वार अम्बेडकर मुर्ति तिराहे पर पहुंची कि दो व्यक्ति साधु के भेष में काशी राम आवास की तरफ से आते हुए दिखाई दिये जो पुलिस टीम को देखकर वहाँ से भागने की कोशिश किए लेकिन पुलिस टीम द्वारा तत्परता से पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान 1. बबलू उर्फ रियासत पुत्र स्व0 अन्नु उर्फ हनीफ उम्र करीब 40 वर्ष नि. भलुवाई वार्ड न0 05 बदलापुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर व 2. जोगी उर्फ सलमान पुत्र बनारसी उम्र करीब 34 वर्ष नि. नेवादा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ के रुप में हुई है।
जामातलाशी में उपरोक्त के कब्जे से पीली धातु का झुमका 01 पीस, पीली धातु का 04 पीस लाकेट , सफेद धातु की सिकड़ी 04 पीस, सफेद धातू की पैजनी 01 पीस , सफेद धातू की पायल 04 पीस व बाये जेब से एक किपैड मोबाइल सैमसंग कम्पनी व 1600 रुपया व एक किपैड़ मोबाइल जियो कम्पनी का बरामद किए गया।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि कल रात को हम लोग ओड़वार गाँव में बेचू माली के घर गये थे वहाँ पर घर में पूजा कराते हुए बेचू के घर की महिलाओ का आभूषण एक घड़े में रखवाये थे । बेचू के घर के सभी सदस्यों को धोखा देकर घडे में रखवाये सभी आभूषण को चुरा लिए और मौके देखकर वहाँ से भाग गये थे।
नाम पता अभियुक्त-
1.बबलू उर्फ रियासत पुत्र स्व0 अन्नु उर्फ हनीफ उम्र करीब 40 वर्ष नि. भलुवाई वार्ड न0 05 बदलापुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर
2.जोगी उर्फ सलमान पुत्र बनारसी उम्र करीब 34 वर्ष नि. नेवादा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़
अभियुक्त बबलू उर्फ रियासत उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-
1मु.अ.सं. 11/26 धारा 316(2)/303(2)/317(2) बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
अभियुक्त जोगी उर्फ सलमान पुत्र बनारसी उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-
1.मु.अ.सं. 11/26 धारा 316(2)/303(2)/317(2) बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
2.मु0अ0सं0 338/2018 धारा 323/376/395/504/506 भादवि थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़
3.मु0अ0सं0 311/2024 धारा 110/115(2)/190/191(2)/323/351(2)/352 बीएनएस थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़
बरामदगी विवरण-
पीली धातू का झुमका 01 पीस,पीली धातू लाकेट 04 पीस,सफेद धातु की सिकड़ी 04 पीस, सफेद धातू की पैजनी 01 पीस,सफेद धातू की पायल 04 पीस व एक कीपैड मोबाइल सैमसंग कम्पनी 1600 रुपये व एक की पैड़ मोबाइल जियो कम्पनी
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
2.उ0नि0 बाँकेलाल यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
3.उ0नि0 मुंशी यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
4.उ0नि0 संजय राय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
5.म0का0 निधि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
6.का0 अशोक यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
रिपोर्ट – चंचल सिंह
