वाराणसी
रोहनिया मे राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष अमर शर्मा उर्फ ’कप्तान से मुलाक़ात करने उनके आवास पर पहुंचे जिला मंत्री अनिकेत शर्मा व अभिषेक यादव अमर शर्मा उर्फ कप्तान ने स्प्रेम भेंट कलम अंगवस्त पुष्प ग़ुच्छ देकर स्वागत कर सम्मान किया साथ संगठन को लेकर खास बातचीत की
बातचीत दौरान पत्रकारों के समस्याओं को लेकर चिंताजनक चर्चा मुगलसराय अलीनगर में पत्रकार के ऊपर हुए घटना को लेकर वार्तालाप हुआ साथ तमाम ऐसे घटनाएं जो आए दिन घट रही है उस पर मनन हुआ जो कि देश के चौथे स्तंभ पर वार है और काफी निंदनीय है
जिसमें संगठन की विचार धाराओं को रखते हुए पत्रकार को न्याय और सुरक्षा व्यवस्था जो कि होनी भी चाहिए उस संदर्भ में ये बाते हुई। मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष अमर शर्मा संगठन मंत्री ,अनिकेत शर्मा व अभिषेक यादव उपस्थित रहे।
