श्रावण मास की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त ने किया मार्कण्डेय महादेव मंदिर व कांवड़ यात्रा के मार्गों का निरीक्षण

वाराणसी – जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस कमिश्नर शिवहरि मीणा ने श्रावण मास में आने वाले कांवड़ियों श्रद्धालुओं के सकुशल दर्शन पूजन जलाभिषेक के पुख्ता इंतज़ाम और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मार्कण्डेय महादेव मंदिर व कांवड़ यात्रा के मार्गों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

अधिकारी द्वय ने मंदिर के आसपास के क्षेत्र, लगने वाले मेला क्षेत्र और घाट का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा और मंदिर के मुख्य पुजारी से बातचीत कर आवश्यक व्यवस्थाओं के बावत पूरी जानकारी ली। उन्होंने मंदिर के प्रवेश और निकास द्वार सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी जरूरी व्यवस्थाएँ ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

गेस्ट हाउस कक्ष में बैठकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ रणनीति बनाई और विचार विमर्श किया गया।मार्कंडेश्वर मंदिर के आसपास की क्षेत्रों की शिफ्टवार साफ-सफाई के लिए डीपीआरओ को सफाई कार्मिकों और सुपरवाइजर्स की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गये। मंदिर परिसर और गेट के बाहर महिला पुलिस कर्मियों और मंदिर प्रबंधन समिति को अपने वालंटियर की तैनाती के निर्देश दिए गए।

मंदिर के बाहर जिगजैग बैरिकेटिंग और श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के मद्देनजर निर्माणाधीन सड़क एवं अन्य खराब मार्गों पर जीएसबी(ग्रेन्यूलर सब बेस) गिराकर समतलीकरण कार्य कराने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए गये।

घाट पर डीप वाटर बैरिकेटिंग, जे टी लगवाने, चेंजिंग रूम, मोबाइल टॉयलेट और पीने के पानी टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।भीड़ नियंत्रण के लिए होल्डिंग एरिया बनाने और पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा घाट जल पुलिस चौकी स्थापित करने और गोताखोरों की तैनाती के निर्देश दिए गए। श्रद्धालुओं के जूते और चप्पल की सुरक्षा हेतु क्लॉक रूम लॉकर रूम की व्यवस्था सुनिश्चित कराना। अतिरिक्त मजिस्ट्रेटों की तैनाती करने के निर्देश।

सभी अधिकारियों ने मार्कण्डेय महादेव के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर डीसीपी प्रमोद कुमार, डीपीआरओ, एएमए जिला पंचायत, तहसीलदार, संबंधित क्षेत्रों के लेखपाल व सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *