यूपी के बनारस में रेलवे स्टेशन से फर्जी T T E पकड़ा गया

वाराणसी

लड़के के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है, लेकिन बहुत कोशिश के बाद भी उसे काम न मिला।

बेरोजगार होने की वजह से प्रेमिका के मां-बाप शादी को तैयार नहीं हैं।

फिर बेरोजगार लड़के को आइडिया आया, वो फर्जी TTE बनकर टिकट चेक करने लगा ।

वो ये तस्वीर प्रेमिका को भेजता और उसके मार्फत प्रेमिका के मां-बाप भी देख लेते।

सब ठीक चला रहा था, बेरोजगार लड़के की शादी भी हो जाती, लेकिन तभी पुलिस ने धर लिया।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *