वाराणसी – शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में नगर निगम द्वारा लगा लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में मंडुवाडीह तिराहे से लेकर मड़ौली मार्ग एवं चांदपुर रोड पर शुक्रवार को नगर निगम का प्रवर्तन दल सक्रिय हुआ। जोनल अधिकारी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बैठाए गए हाथों को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया।
कार्रवाई की शुरुआत मंडुवाडीह तिराहे पर स्थित एक गुमटी को हटाने से हुई। इसके बाद परर्वन दल ने मड़ौलीं मार्ग पर दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे फैलाए गए सामान, ठेले औरअस्थाई दुकानों को भी हटवाया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इन मार्गों पर लगातार आक्रमण की शिकायती मिल रही थी जिससे न सिर्फ यातायात बाधित हो रहा था बल्कि राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

जोनल अधिकारी ने बताया कि पहले भी दुकानदारो को अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन चेतावनियों के बावजूद अवैध कब्जे जारी रहे। ऐसे में मजबूरन नगर निगम को यह कार्रवाई करनी पड़ी ।
अभियान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मंडुवाडीह थाना पुलिस मौके पर तैनात रही।
लेकिन जोनल अधिकारी के लाख कार्रवाई करने के बावजूद दुकान गोमटी, ठेला वाले अंगद की तरह पैर जमा बैठे हैं और अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आज शनिवार को अपने-अपने जगह पर ठेला गोमटी वाले विराजमान हो गए
जोनल अधिकारी के लाख प्रयासों पर देखा जाए तो मंडुवाडीह से लेकर चांदपुर रोड तक पूरी सड़क कब्जा कर बैठे हैं।